रांची, झारखण्ड | फरवरी | 06, 2022 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर का 17 वाँ स्थापना दिवस दिनाँक 06 फरवरी 2022 को अत्यन्त धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया
इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर की आकर्षक सजावट की गई । रजत सिंघासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।
इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा वनबन्धु परिषद द्वारा संचालित एकल अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण झारखण्ड में चल रहे विद्यालयों के छात्र – छात्रओं के बीच धार्मिक चित्रों पर आधारित चित्रों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया । सभी बच्चों को शॉल – ड्राइंग बुक व कलर पेंसिल एवं कलर पेंट देकर सम्मानित किया गया । प्रथम , दृतीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को विशेष पुरुस्कार प्रदान किये गये । प्रारम्भ में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र पोद्दार ने आगन्तुक सभी गणमान्य बन्धुओं एवं बालक – बालिकाओं का स्वागत करते हुए कहा सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में ग्रामीण छेत्रों का विशेष योगदान रहा है । श्रीमती रेखा जैन ने एकल अभियान पर विस्तृत प्रकाश डाला । एकल अभियान के राँची शाखा के अध्यक्ष श्री रमेश धरनिधारका , श्रीमति विजाया अजमानी , श्री अमरजीत गिरधर , श्री नारायण जालान , एकल युवा के अध्यक्ष श्री विशेष केडिया , मुदित धरनिधारका सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण छेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । भक्त और भगवान का अपूर्व समागन सभी को भाव विभोर कर रहा था ।
अपरान्ह 4:30 बजे से श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया । श्री श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित भावपूर्ण भजन माला ने पूरे वातावरण को श्याममय बना दिया –
बैठे हैं श्याम सामने चाहो सो माँगलो
खूब सजयो श्रृंगार खाटू वाले को
हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हो कर श्याम धुन में खोय हुए थे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा व केसरिया दूध अर्पित किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला , मनोज सिंघानिया , ओम जोशी , अजय साबू , नितेश केजरीवाल , राकेश सारस्वत , धीरज बंका , अरुण धानुका , ज्योति पोद्दार , जितेश अग्रवाल का योगदान रहा ।