रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 27, 2021 :: लेडीज़ सर्कल इंडिया संस्था द्वारा कैन्सर पीड़ितों के लिए विग मुफ़्त में तैयार करके समाज के कमजोर तबके के कैन्सर रोगियों को दिया जा रहा है। संस्था द्वारा यह प्रशंसनीय कार्य ‘ द चेरियन फ़ाउंडेशन तथा बी एंड अच एक्स्पोर्ट्स की सहायता से तैयार किया जा रहा है। बालों का झड़ना कैन्सर रोगियों का एक प्रमुख़ लक्षण तथा समस्या है, जिससे रोगी अपना आत्मविश्वास भी खोते है। बालों का विग ऐसे में इन कैन्सर पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। राँची में इसी कार्य को आगे बढ़ते हुए लेडीज़ सर्कल इंडिया की शाखा राँची समैरिटन लेडीज़ सर्कल 169 ने सोमवार को मिलन पैलेस में अपने मुहिम ‘ वी स्ट्रैंड बाई यू ‘ का उद्घाटन किया। राँची के कई सलोन व ब्यूटी पार्लर जैसे कि गीतांजलि, द मार्स स्टूडीओ, केल्विन एंड होब्ब्स, एफ़ टी वी सलोन, यू ऐन सलोन, पॉश आदि इस नेक मुहिम में संस्था से जुड़ गए है ताकि लोगों को अधिक से अधिक अपने कटाए हुए बालों को दान करने के लिए प्रेरित किया जा सके । पार्लरो द्वारा दान किए हुए बालों को इकट्ठा करके लेडीज़ सर्कल द्वारा विग बनाने के लिए भेजा जाएगा। राँची समैरिटन लेडीज़ सर्कल की अध्यक्षा डॉक्टर मिनाली मिढ़ा , स्नेहा, प्रियंका, ख़ुशबू, प्रीति , लीना,नैना,कृतिका,आदि सदस्या मौजूद रही। लेडीज़ सर्कल की राष्ट्रीय अध्यक्ष। स्वप्ना राजेश, क्षेत्रीय अध्यक्ष। चाँदनी सकलानी व देश कई शहरों से सदस्य ज़ूम पर उपस्थित रहे।
Related Articles
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक सम्पन्न
राची, झारखण्ड | फरवरी | 26, 2023 :: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तलाव के द्वारा 26/02/2023 दिन रविवार दोपहर 1:00 श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में आम सभा की अध्यक्षता किया श्री राजकुमार गुप्ता जी ने और उन्हें के आदेश अनुसार हैं कोषाध्यक्ष संजय सिंह […]
संजीवनी वी केयर द्वारा नागरमल मोदी सेवा सदन के मरीजों को संजीवनी
रांची , झारखण्ड | मई | 14, 2021 :: कोविड महामारी के चलते मरीजों को ऑक्सिजन की अतिरिक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नागरमल मोदी सेवा सदन रांची ने 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगाया है जिसका उद्घाटन आज *नागरमल मोदी सेवा सदन* के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सरावगी […]
द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न
राची, झारखण्ड | मार्च | 05, 2023 :: खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय ,झारखंड,रांची के तत्वाधान में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम,रांची परिसर में 05 मार्च को द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापान समारोह के विशिष्ट अतिथि खाद आपूर्ति विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की […]