रांची, झारखण्ड | जनवरी | 05, 2021 :: कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर कलर्स ऑफ होप 2021 नामक दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा चित्रकारों के द्वारा 2021 आशाओं का वर्ष विषयक पेंटिंग बनाई गई लव डॉन के पश्चात पूरे 9 महीना के बाद आयोजित इस कार्यशाला में बच्चो को पूरी सावधानी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित कराने का अवसर प्राप्त हुआ । इस तरह के मंच के द्वारा बच्चों को इस परिस्थिति में अपने कला के माध्यम से आने वाले वर्ष की आशाओं और उम्मीदों को कैनवस पर उकेरने का अवसर मिला । इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक और चित्रकार धनंजय कुमार ने बताया की चित्रकारों ने अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से दर्शाया की सभी चाहते हैं कि आने वाले वर्ष में कोरोना महामारी दुनिया से चली जाए । सब में एक उम्मीद जगी हुई है कि जो वैक्सीन भी कोरोनावायरस से बचने के लिए बने वह सभी लोगों को आसानी से मिले । जो स्कूल महाविद्यालय पिछले 9 महीने से बंद पड़े हुए हैं खुले और बच्चे अपने मित्रों से मिल सके । छात्रों ने अपने चित्र के माध्यम से दिखाया कि कैसे आज लोगों ने बंद कर घूमना फिरना कम कर दिया है और वो इस आशा में हैं की २०२१ में वो फिर से घूमना फिरना छुट्टियाँ मानना शुरू कर सकें | कोरोना के कारण पुरे विश्व में लोगों के रहन सहन और सामाजिकता में बदलाव आ गया है | लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना और समाज में दूरियां बढ़ गई हैं | 2021 आशाओं का वर्ष सभी की दिली इच्छा है सबने अपने चित्रों के माध्यम से दिखने की कोशिश की है |
इस अवसर पर सभी छात्रों को सम्मानित किया गया | पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से समाजसेवी श्री पप्पू वर्मा जी, संस्था की रजनी कुमारी उपस्थित थी |
इस कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकारों में आरती, कोमल, शिखा, हर्ष, विकाश, सुरुचि, स्वेता, माधुरी, ऋचा, अनिकेत, मयंक, शीतल, स्पर्श एवं अन्य ने भाग लिया |