राशिफल – 23 नवंबर — सोमवार :: डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज
————————————————————-
मेष – ऋणभार में कमी आयेगी, रुकी हुई योजना कार्यान्वित होंगी।
वृष – पिता के द्वारा लाभ मिल सकता है, भाईयों के सहयोग से कार्य करें,
सफलता मिलेगी।
मिथुन – आकस्मिक धनलाभ होने की आशा है, धार्मिक आयोजनों में भाग लेने
के अवसर मिलेंगे।
कर्क – आयुष्य बृद्धि होगी, सारे कार्य सुचारु रुप से संपादित होंगे।
सिंह – धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ होगा।
कन्या – पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी, बहुप्रतिक्षीत योजना कार्यान्वित होगी।
तुला – कर्म क्षेत्र में लाभ के अवसर हैं, संतान की उन्नती का समय है।
बृषिचक – मित्रों का साथ आनंददायक रहेगा, आध्यात्मिक उननती के अच्छे
समय है।
धनु – पराक्रम का भाव जगाये रखें, सफलता आपकी प्रतिक्षा कर रहा है।
मकर – आय नये मार्ग प्रश्स्त होंगे, पिता के माध्यम से लाभ मिल सकता है।
कुंभ – आय के मार्ग सुदृढ होंगे, ऋण भार में कमी आयेगी।
मीन – पठन पाठन में लगे लोगों को लाभ प्राप्त होगा, ब्यय की अधिकता रहेगी।
————————————
पक्ष – शुक्ल
मास – कार्तिक
विक्रम संवत – 2077
शकसंवत – 1942
नक्षत्र – शतभिषा दिवा 04.35 पर्यंत, उपरांत पूर्वाभाद्र
दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो दर्पण में चेहरा
देखकर घर से निकलें,
राहूकाल – 07.30 से 09.00
चैघडिया मुहूर्त – अमृत – 06.13 से 07.34
शुभ – 08.55 से 10.16
चर – 12.59 से 02.20
लाभ – 02.20 से 03.41
जन्मदिन मंगलम- ’’ 23 ‘‘
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि।
शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।
शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
——————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333
ं