दिल्ली | जुलाई | 31, 2020 :: रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 3 अगस्त को मनाया जायगा। इस बार बहनों ने अपने भाईओं को कुछ ख़ास और क्रिएटिव तरह की राखी बांधने की सोची है। आज कल कस्टमाइज फोटो राखी बहुत चलन में है। छोटे बच्चे हो या बड़े सबको अलग अलग तरह की फोटो राखी पसंद आ रही है। फोटो राखी पिछले एक वर्ष से चल रही है पर अब इस साल मैगनेट फोटो राखी चल रही है। यानि रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद इस राखी को फ्रिज मैगनेट की तरह इस्तमाल कर सकते हैं। और इसे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है। दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्पेशल मूमेंट्स स्टूडियो के डायरेक्टर्स श्री अर्पित गुप्ता और श्रीमती सीमा गुप्ता का कहना है कि इस कोरोना काल में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी लोगो में फोटो राखी को लेकर उत्साह देखा गया है। हमने काफी सारे कस्टमाइज आइटम अपने शॉप पे रखे है। पर सबसे ज़्यादा मैगनेट फोटो राखी बिक रही है जो अब हर कस्टमाइज दुकानों और फोटो स्टूडियो में उपलब्ध है।
