रांची , झारखण्ड | जुलाई | 14, 2020 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज ने समाज के होनहार एवं झारखंड राज्य के सीबीएसई 12वीं परीक्षा के स्टेट टॉपर अंश मक्कड़ को सम्मानित किया.
बहावलपुरी पंजाबी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बहावलपुरी समाज के होनहार छात्र अंश मक्कड़ को झारखंड के सीबीएसई 12वीं परीक्षा के स्टेट साइंस टॉपर बनने पर उसके आवास पर जाकर सम्मानित किया.अंश मक्कड़ शास्त्री मार्केट के व्यवसायी दीपक मक्कड़ के सुपुत्र हैं.उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें तुलसी पौधा एवं किताब भेंटकर सम्मानित किया एवं परिवार के सदस्यों को बधाई दी.अंश मक्कड़ सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में साइंस में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड स्टेट टॉपर हुए हैं.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि अंश ने परिवार के अलावा पूरे समाज को गौरवान्वित किया है और समाज की आने वाले पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है.
सम्मानित करने गए प्रतिनिधि मंडल में बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष कंवलजीत मिढ़ा,सचिव अश्विनी सुखीजा,किशोर पपनेजा,मुकेश बजाज,नरेश पपनेजा एवं आशीष दुआ शामिल थे.
