रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 14, 2020 :: शहर के प्रसिद्ध व्यापारी एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्री क्रियान्वयन योजना के राज्य स्तरीय सदस्य अरविन्दर सिंह खुराना ने निःशुल्क होटल उपलब्ध कराया।
राज्य में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले योद्धाओं के लिए अनेक समाजसेवी विभिन्न प्रकार से मदद कर रहे है।
राँची स्टेशन रोड स्थित होटल अमर हेरीटेज के मालिक अरविन्दर सिंह खुराना ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे पुलिस अफसरों एवं सिपाहियों के लिए अपने होटल के 45 कमरे निःशुल्क उपलब्ध कराया है।
अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया कि होटल में ठहरने वाले कोरोना योद्धाओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा।
ना ही प्रशासन और सरकार से किसी भी तरह का शुल्क लिया जाएगा।
श्री खुराना ने कहा कि, इस वैश्विक महामारी मे हिंदुस्तान के हर सक्षम नागरिकों का यह मानवीय कर्तव्य बनता है कि वो अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं की मदद करे। उन्होंने कहा कि यह सेवा नही यह हमारा कर्तव्य भी है।