रांची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2020 :: कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल,कृष्णा नगर कॉलोनी में स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा जागरूकता संबंधी पेंपलेट का वितरण किया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा परिसर में संचालित गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल में आज 17 मार्च,मंगलवार को स्कूल की कक्षाएँ समाप्त होने के बाद दोपहर 12:30 बजे स्कूल के सभी बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता संबंधित 500 पैम्पलेट का वितरण किया गया.
स्कूल प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा, सचिव मोहन लाल अरोड़ा और कोषाध्यक्ष रमेश गिरधर ने बच्चों एवं अभिवावकों के बीच पैम्पलेट का वितरण किया एवं कोरोना वायरस से डरने की बजाय इसके प्रति सचेत रहने को कहा एवं पैम्पलेट में लिखी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी.
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिवानी मेहता,शिक्षिकाएँ एवं स्कूल स्टाफ मौजूद थे.कल होने वाली अंतिम परीक्षा के बाद सरकार के आदेशानुसार आगामी 14 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया गया है.