रांची, झारखण्ड | मार्च | 13, 2020 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं सांस्कृतिक निदेशालय, झारखण्ड सरकार के द्वारा “इन्द्रधनुष- कलर्स ऑफ़ लाइफ” नामक चित्रकला प्रदर्शनी संपन्न हो गयी |
रंगोत्सव सप्ताह के अंतर्गत इस प्रदर्शनी के आयोजन किया गया था | इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय ने सभी प्रतिभागीओं को सम्मानित किया |
एक हफ्ते तक चले इस चित्रकला प्रदर्शनी कलाकृति के 50 छात्रों के द्वारा जीवन के बिभिन्न रंगों को चटक रंगों को अपने अपने कैनवास पे कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया |
प्रतिभागियों ने रंगों का बेधड़क इस्तेमाल कर खूबसूरत कलाकृतियों को अपने कैनवास पर जीवंत कर दिया था |
प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी चित्र कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक और चित्रकार धनंजय कुमार मार्गदर्शन में चल रहे इस कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाई गयी थी |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजीव विजयवर्गीय ने कहा की कलाकृति संस्था के द्वारा विगत 19 वर्षों से कला के क्षेत्र में बच्चों में सृजनात्मकता जगाने हेतु बहोत सुंदर कार्य किया जा रहा है |
इस संस्था के द्वारा समाज के पिछड़े और गरीब बालिकाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की जाती है जो अपने आप में अनुकर्णीय है |
इस अवसर पर कलाकृति के श्री धनंजय कुमार ने कहा की इस तरह के प्रदर्शनी से उभरते यूवा चित्रकारों को अपनी प्रतिभा को लोगों तक लाने का अवसर मिलता है |
कलाकारों को अपने कला को नया आयाम देने और का एक दुसरे चित्रकारों के कार्यों से सिखने को मिलता है |
इस प्रदर्शनी में ह्यूमन पोट्रेट की विबिन्न्न मुद्राओं, जानवरों, पक्षियों पर आधारित अपनी पेंटिंग में शेर, बाघ, हांथी गोरिल्ला, हिरन , ज़ेबरा, हंस का चित्रण किया है |
इस अवसर पर रजनी कुमारी, आरती, कोमल, शिखा, सोमाश्री, श्वेता, सुरुचि, ऋचा, अंजलि, श्रिस्टी, विकास, हर्ष, शीतल, तनिषा, अमीषा एवं अन्य छात्रों ने भाग लिया |