रांची, झारखण्ड | मार्च | 03, 2020 : श्री श्याम मण्डल , राँची के खाटू धाम यात्रा के चौथे दिन एवं दूसरे पड़ाव पर मण्डल के 80 सदस्य का दल दिनाँक 3 मार्च को खाटू धाम से प्रस्थान कर दोपहर को सालासर धाम पहुँच कर सालासर हनुमान जी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया एवं मंगल कामना की ।
इस अवसर पर भक्तगण सालासर हनुमान जी को शुद्ध घी के बने हुए लड्डू , पेड़ा एवं चूरमा का प्रसाद अर्पण किया तथा मुख्य सभा ग्रह के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया।
मण्डल का दल आज रात को झुंझुनू धाम पहुँच कर कल प्रातः रानी सती दादी का पूजन कर दिल्ली के लिये प्रस्थान करेगा ।
यात्रा में मण्डल के दल के साथ अमित पोद्दार , मनीषा पोद्दार , चन्द्र प्रकाश बागला , शशि बागला , अजय साबू , सुप्रिया साबू , अनूप चौधरी , माला चौधरी , रतन मोर , कुसुम मोर , संजय जाजोदिया , तारा जाजोदिया , गौरव शर्मा , पूनम शर्मा शामिल हैं ।
