रांची, झारखण्ड | फरवरी | 16, 2020 :: कृष्णा नगर कॉलोनीे में तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आज रविवार 16 फरवरी सुबह 11:00 बजे से एक विशेष बैठक बुलाई गई.
पिछले 3 दिनों से रोजाना हो रही मोबाइल चोरी,छिनतई एवं छुरेबाजी की घटना को लेकर आज कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में समाज की एक विशेष बैठक बुलाई गई.बैठक की अध्यक्षता हरविंदर सिंह बेदी एवं रामचंद्र तलेजा ने संयुक्त रूप से की.सुखदेव नगर थाना प्रभारी श्री संजय कुमार इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे.बैठक में उपस्थित लोगों ने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए.विशेष तौर पर आमंत्रित थाना प्रभारी श्री संजय कुमार ने लोगों की समस्याओं एवं विचारों को ध्यान से सुना एवं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया साथ ही लोगों से प्रशासन के प्रति भरोसा रखने की अपील की एवं किसी प्रकार की शंका होने पर या घटना घटने पर थाना को या टाइगर मोबाइल को तुरंत सूचित करने की अपील की. मौके पर उपस्थित सभी लोगों को उन्होंने सभी जरूरी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए एवं हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा मुहल्ला कमिटी गठित करने को कहा ताकि पुलिस और उनके बीच संवाद बना रहे. बैठक में डॉ सतीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,रामचंद्र तलेजा,नंदकिशोर अरोड़ा एवं रवनीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए एवं लोगों को भयमुक्त माहौल बनाने में थाना प्रभारी द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा जताने को कहा.कार्यक्रम का संचालन समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कमलजीत मिढ़ा ने किया. बैठक दोपहर 2:00 बजे समाप्त हुई.
आज बुलाई गई विशेष बैठक में राधेश्याम किंगर,हरिचंद किंगर,गोपाल दास सरदाना,रामकृष्ण मिढ़ा,अशोक गेरा,हरीश अरोड़ा,मनोज किंगर,रोहित तलेजा,ललित किंगर,पवन मनुजा,देवराज मनुजा,महेश कुक्कड़,अरुण जसूजा,हरीश मनुजा,अर्जुन दास मिढ़ा,प्रेम सुखीजा,हरीश मिढ़ा,विनोद सुखीजा,हरगोविंद सिंह,अनूप गिरधर,चुन्नीलाल पपनेजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,किशोरी पपनेजा,अश्विनी सुखीजा,मुकेश बजाज,मनीष मिढ़ा,हरजीत मक्कड़,रमेश गिरधर, विनोद किंगर,बबलू मनुजा, जोगिंदर गाबा,सुशील पपनेजा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,राजेश मक्कड़ कामराज खत्री समेत अन्य उपस्थित थे.
