रांची, झारखण्ड | जनवरी | 25, 2020 :: वाई बी एन पब्लिक स्कूल, एच ई सी सेक्टर 1 धुर्वा में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी “सृजन” का शुभारम्भ दिन्नांक 25 जनवरी 2020 को मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. राम सिंह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी | इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव श्री बैधनाथ यादव एवं चेयरमैन श्री राम जी यादव, श्री बी मिश्रा अवकाशप्राप्त निदेशक ओ एन जी सी, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं चित्रकार श्री धनंजय कुमार, उप निदेशिका रजनी कुमारी एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गन उपस्थित थें |
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा बनाई गयी 100 चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है | जहाँ छात्रों ने प्रकृति दृष्ट, जीव जंतु, मानव जीवन एवं अन्य विषयों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई | इस उपलक्ष पर चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा बनाई गयी डॉ. राम सिंह जी को उनकी पोट्रेट उपहार स्वरूप प्रदान की गयी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों में सृज्नात्मत क्षमता का विकास होता है जिससे उन्हें उनके पढाई में काफी सहयोग मिलता है | उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों को बधाई दे एवं कहा की एक वर्ष के अल्प अवधि में विद्यालय ने जिस ऊंचाई को छुवा है वो प्रसंसनीय है |
