रांची, झारखण्ड | जनवरी | 24, 2020 :: रांची प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी के लिए मतदान 27 जनवरी को कराया जायेगा। यह निर्णय शुक्रवार को क्लब की वार्षिक आमसभा में लिया गया। आमसभा की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की।
क्लब के महासचिव शंभुनाथ चौधरी द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव पर आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से 27 जनवरी को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक मतदान और उसके बाद उसी दिन मतगणना कराने पर सहमति दी। आमसभा में क्लब के साधारण सदस्यों के लिए वार्षिक शुल्क एक हजार रुपये से घटाकर 250 रुपये करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा ऑडिटर की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी। महासचिव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जबकि कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने वार्षिक अकाउंट का विवरण प्रस्तुत किया। संयुक्त सचिव आनंद कुमार ने चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब की मैनेजिंग कमिटी के सदस्य चंचल भट्टाचार्य और मंच संचालन आशिया नाजली ने किया।