रांची, झारखण्ड | जनवरी | 02, 2020 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज 2 जनवरी,गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब मे धन धन श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे रात 9.30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया एवं बबली दुआ द्वारा ” राजन के राजा महाराजन के राजा तुम हो राजन के राजा……..” एवम ” वह परगटयो पूरख भगवंत रूप गुर गोबिन्द सूरा………” शबद गायन से हुई.
हजुरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों ने ” हेमकुंड पर्वत है जहाँ सपत श्रंग शोभित है तहाँ…………” एवं ” तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…………..” तथा ” प्राण के बचईया दूद पूत के दिवइया रोग सोग के मिटईया किदो मानी महा मान हो………….” शबद गायन कर संगत को निहाल किया.
मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन कर गुरुगोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने खालसा पंथ का सृजन किया तथा उनके बलिदान को लोगों के लिए प्रेरणा बताया.
परसों रात से शुरू हुए श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति का भोग रात 11.40 बजे हुआ और आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 12 बजे हुई.मंच संचालन सभा के महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने किया.सभा द्वारा संगत के बीच दूध और नमकीन एवं मिष्टान्न प्रसाद का वितरण किया गया.
आज के विशेष दीवान में द्वारका दास मुंजाल,हरगोविंद गिरधर,सुरजीत मुंजाल ,महेश सुखीजा,अशोक गेरा,चरणजीत मुंजाल,प्रेम मिढ़ा,रमेश गिरधर,वेद प्रकाश मिढ़ा,अशोक मुंजाल,सुभाष मिढ़ा,हरजीत बेदी,जितेंद्र मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,बसंत काठपाल,लक्ष्मण अरोड़ा,कवलजीत मिढ़ा, पुरुषोत्तम सरदाना,कमल अरोड़ा,ज्ञान दुआ,मनीष गिरधर,बीबी प्रीतम कौर,तीर्थी काठपालिया,बंसी मल्होत्रा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
