रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 24, 2019 :: रांची की नेहा कौर आजकल यूट्यूब पर अपने कुछ गानों के लिए बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. उनके यूट्यूब चैनल को 8 लाख 86 हज़ार लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं और उनका सबसे जो ताजा वीडियो जो 14 नवंबर को अपलोड किया गया था ‘झारखंड अपनी पहचान अपनी उड़ान’ उसने मात्र 1 सप्ताह में डेढ़ लाख लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है . इसी प्रकार उनकी शुरुआत हुई थी ‘नैनो ने बांधी’ से जिसे 1लाख 46 हज़ार लोगों ने एक वर्ष में देखा है और ‘तेरी मिट्टी’ उन्होंने 7 महीने पूर्व रिलीज किया था उसे एक लाख 42 हज़ार लोग देख चुके हैं.
‘नैनो ने बांधी’ उन्होंने 1 वर्ष पूर्व रिलीज किया था 3 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो को एक लाख 46 हज़ार लोग देख चुके हैं .इसी तरह से नगड़ी फिरा पहली प्रस्तुति थी,उन्होंने सेक्रेट सुपरस्टार के नाम से अपनी शुरुआत की थी वह भी काफी लोकप्रिय हुआ था लेकिन इस बार तो झारखंड स्थापना दिवस पर बने इस गीत ने रिकॉर्ड बना दिया है एक सप्ताह में डेढ़ लाख लोग इसे देख चुके हैं .इसकी गीत रचना सजल कुमार की है, म्यूजिक कंपोजिशन और प्रोडक्शन द रिकॉर्ड हाउस मुंबई का वीडियो डायरेक्टर सिनेबुल्स रांची हैं तो क्रिएटिव डायरेक्टर शादाब हसन जबकि प्रोडक्शन है मिशन ब्लू फांउडेशन का.
