मांडर, झारखण्ड । अगस्त | 30, 2017 :: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा, (मांडर) के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 का उद्घाटन एक सितंबर की सुबह 10 बजे से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल पांच सिंतबर को होगा। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो. रशीद ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस डॉ अरुण उरांव, विशिष्ट अतिथि ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा और खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह करेंगे। उद्घाटन मैच विजय एफसी, रांची और संत जेवियर इंटर कॉलेज, मांडर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। एक सितंबर को ग्रुप ए के अन्य मैच एफसीयू रांची व एफसी वार्ड 52 हीनू, केएफए झारखंड व सीएफसी चकला ओरमांझी और जेएएफ उड़ीसा व झारखंड जीवन ज्योति क्लब चुटू के बीच खेला जाएगा। दो सितंबर को ग्रुप बी के अंतर्गत वाईवीसी बुढ़ाखुखरा व मदरा मुंडा अकादमी उरुगुटू, सामलौंग एफसी रांची व संत जॉन एकेदमी रांची, हेहल स्र्पोटिंग क्लब रांची व खान ब्रदर्स गोरे और बीपीएसएस दुबलिया व गढ़वा जिला फुटबॉल क्लब गढ़वा के बीच खेला जाएगा।
Related Articles
लॉन बॉल्स में कांटे के मुकाबले , 2 पदक निश्चित
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 04, 2022 :: वूमेंस पेयर में रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे की जोड़ी नेअपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बंगाल की रेणु और रीमा की जोड़ी को 18/11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,और अपना एक पदक निश्चित किया। दूसरी तरफ मेंस सिंगल में सुनील बहादुर ने असम […]
खेलो इंडिया साइकिलिंग वुमन लीग 3 का हुआ आगाज
राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 :: .भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में आयोजित खेलो हेलो इंडिया ट्रैक साइकिलिंग विमेन लीग जोन 3 का आयोजन खेल गांव के वेलोड्रोम स्टेडियम में आयोजित की गई ।उक्त आयोजन में ईस्ट जोन के लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया दो दिवसीय […]
36 वी राष्ट्रीय खेलो के योगासन प्रतियोगिता मे योगा ट्रेनर रजनी बख्शी का चयन
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2022 :: गुजरात 36 वी राष्ट्रीय खेल के लिए योगासन प्रतियोगिता अहमदाबाद शहर में 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर होने जा रही है स्कूल ऑफ योगा रांची यूनिवर्सिटी रांची की योगा ट्रेनर रजनी बख्शी कोच एवम् M.A in yoga के रवि रंजन कुमार एवं Bsc in yoga के रोहित […]