रांची, झारखण्ड । अगस्त | 06, 2017 :: झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच की बैठक रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव निरंकुश की अध्यक्षता में हुई । आगामी 8 और 9 सितंबर को आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गयी । देश के 15 प्रतिष्ठित साहित्यकारों संस्कृतिकर्मियों के अलावा झारखंड के 9 जनजातीय क्षेत्रीय भाषाओं के साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जिनमें तीन पद्मश्री भी शामिल हैं । धनबाद के कवि और गीतकार शिवरंजन सिंह की सीडी भी रिलीज़ की गयी । हैरत फर्रुख़ाबादी और शिवरंजन सिंह ने अपनी रचनाएं पढ़ीं । संचालन मंच के सचिव सुनील बादल ने किया । उपाध्यक्ष प्रशांत कर्ण डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एस के सिन्हा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय नसीर अफसर संयुक्त सचिव सदानंद सिंह यादव और शिशिर सोमवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर असित कुमार डॉ पंपा सेन विश्वास सीमा तिवारी माधवी मुक्ति शाहदेव संध्या चौधरी शिल्पी कुमारी डॉ गीता सिन्हा गीतांजलि प्रणव प्रियदर्शी गिरिजा कोमल तथा डॉ सुरिंदर कौर नीलम उपस्थित थे ।
