रांची, झारखण्ड । जून | 22, 2017 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, अपमान को पीते मत रहिये बल्कि इकट्ठा करते रहिये, समय आने पर शायद इस अपमान का जवाब देने का मौका मिल जाएं, उस मौके को चुकियेगा मत. श्री गुप्ता झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट [ जेयुजे ] के तत्वावधान में पत्रकारों पर हमले के विरोध और सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग के लिए राज्यपाल भवन, रांची के पास आयोजित एकदिवसीय धरने में बोल रहे थे । उन्होंने कहा एकजुटता को बनाए रखने की जरूरत है। हम दूसरों की आवाज बुलंद करते हैं, तो खुद की सुरक्षा के लिए भी संघर्ष करेंगे।

The best and most important yekt
Very good