रांची, झारखण्ड । जून | 22, 2017 :: वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने पत्रकारों कहा कि आपके पास कलम है, इससे लड़ने की जरूरत है। रही बात सरकार की, तो वक्त आने पर कलम से ही उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा। श्री सिंह झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट [ जेयुजे ] के तत्वावधान में पत्रकारों पर हमले के विरोध और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग के लिए राज्यपाल भवन, रांची के पास आयोजित एकदिवसीय धरने में बोल रहे थे ।
