रांची, झारखण्ड । मई | 16, 2017 :: बीजेपी झारखंड, आई टी एवं सोशल मीडिया की टीम (भानू जालान और बिजेंद्र शर्मा) द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से मिली और उन्हें आगे की कार्यक्रम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया को और मजबूत कर ज़िला तथा गाँव के युवा को भी ट्रेनिंग दे कर आगे बढ़ाने का निर्देश दिया
