रांची, झारखण्ड । मई | 07, 2017 :: एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किये जा रहे ‘हीरो समर कार्निवाल थीम इवनिंग’ श्रृंखला की शुरुवात आज ‘संडे मस्ती कार्यक्रम से हुई।
आज का मुख्य आकर्षण ‘एंजेल एंड डेविल’ मॉडल्स ग्रुप के द्वारा आयोजित फॉर्मल वियर पर आधारित फशिओं शो था। लड़कों ने सूट और लड़कियों ने साड़ी पहन कर रैंप पर जलवा बिखेरा। फैशन शो की कोरियोग्राफी जयंत मिश्र ने की जबकि मॉडलों में प्रमुख – मुस्कान, ज़िया,सपना,स्मृति, अलका, अदिति, प्रज्ञा श्री, नेहा, चार्ली, अतुल राजपूत, कृष्णा पांडेय, सुमित, रिज़वान, सत्यम।
इसके अतिरिक्त ‘अनंत डांस अकादमी’ के कलाकारों ने डांस शो प्रस्तुत किया। कलाकारों ने बॉलीवुड फ़िल्म के गीतों पर शानदार नृत्य कर लोगों को झूमा दिया।
अंत मे बम्पर हौजी का भी आयोजन हुआ। आज इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव, अहसान अली, सत्य प्रकाश, ज़ैद, संतोष, सुमित, धीरज, लोकेश, हर्ष , आदि उपस्थित थे।
Related