राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 31, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में वर्ष के अंतिम दिन बच्चों ने 2017 को विदाई दिया| इस अवसर पर बच्चों ने जम कर मस्ती की और नववर्ष की एक दुसरे को बधाई दी| इस अवसर पर बच्चों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से नववर्ष में सन्देश भी दिया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे सृष्टी , रिया , हर्षिता , हर्ष , विकाश, आकाश, विकास , रूबी , तन्वी, आरती, कोमल एवं सभी छात्रों का योगदान रहा | इस अवसर पर समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता जी , अजय कुमार, डब्लू कुमार, मनीष बर्मन आदि मौजूद थें |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला एवं सुमित्रा सदन, हेसग हटिया स्थित केन्द्रों में विगत 17वर्षों से प्रतेक शनिवार एवं रविवार को विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |